सत्र के पहले दिन CM योगी का बयान, कफ सिरप मामले में सख्ती के संकेत

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 19, 2025

यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में जहरीले कफ सिरप मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच जारी है और इस मामले में यूपी एसटीएफ तथा यूपी पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर गिरफ्तारियां की गई हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उनके संबंध सपा नेताओं से सामने आए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी के नेता इस मुद्दे को सदन की कार्यवाही के दौरान उठाते हैं तो उन्हें वहीं जवाब दिया जाएगा, और यदि बाहर सवाल किए जाते हैं तो उनका भी स्पष्ट उत्तर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के माफियाओं से संबंध पहले से ही सार्वजनिक हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे मामले की जांच राज्य स्तरीय एसआईटी द्वारा की जा रही है, जिसमें यूपी पुलिस और एफएसडीए के अधिकारी शामिल हैं। जांच के दौरान यह भी सामने आएगा कि किन-किन लोगों तक धन पहुंचा है और पूरे प्रकरण से जुड़े सभी तथ्य उजागर होंगे।

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके संदर्भ में वह यही कहेंगे—“यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन माफियाओं के साथ उनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं और जांच पूरी होने पर सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।