भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 ने झेला बड़ा नुकसान, HDFC बैंक, इंफोसिस, और बजाज फाइनेंस में ग्रोथ दर्ज, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप घटा !

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: September 3, 2023

नई दिल्ली, 3 सितंबर: मार्केट-कैप के लिहाज से भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों ने पिछले हफ्ते कुल ₹62,279.74 करोड़ का नुकसान झेला है। इनमें सबसे बड़ी लूजर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) रही, जिसका मार्केट कैप ₹38,495.79 करोड़ घटकर ₹16,32,577.99 करोड़ रह गया। हालांकि, टोटल मार्केट कैप के हिसाब से RIL आज भी सबसे बड़ी कंपनी है।


वही बात की जाए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ITC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), और भारती एयरटेल मार्केट की तो इनने सबसे ज्यादा नुकसान झेला है।

वहीं HDFC बैंक, इंफोसिस, और बजाज फाइनेंस बीते हफ्ते मार्केट में टॉप गेनर रहे हैं। HDFC बैंक का मार्केट कैप में ₹25,011 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई थी, जो सबसे ज्यादा था।

क्या होता है मार्केट कैपिटलाइजेशन?

किसी भी कंपनी के मार्केट कैप कुल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर है , जो फिलहार उसके सभी शेयरहोल्डर्स के पास सुरक्षित हैं, मार्केट कैप वैल्यू है। आपको बता दे की मार्केट कैप का कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को स्टॉक की कीमत से गुणा करके किया जाता है।