Business Idea: मात्र 1 लाख रुपये से शुरू करें ये धमाकेदार बिजनेस, महीनेभर में होगी बंपर कमाई

Share on:

Business Idea : देश में चल रही आर्थिक परेशानियों के बीच अगर आप भी घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यह खबर आपके बड़े काम की है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी बिजनेस ट्रिक बताने जा रहे है जिसको मात्र 1 लाख से शुरू करके आप बंपर कमाई  कर सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा कौन सा बिजनेस है, जो मात्र 1 लाख में शरू हो जाएगा और बंपर कमाई करके देगा। तो आइयें हम आपको बताते है इस ‘Business’ को शुरू करने के कुछ टिप्स..

150+ Unforgettable Ice Company Name Ideas for Entrepreneurs
गौरतलब है कि गर्मी का सीजन आते ही बाजार में ठंडी चीजों की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में आपने देखा होगा ‘ICE Cube (आइस क्यूब)’ का इस्तेमाल ठंडी चीजों में ज्यादातर किया जाता है। जैसे- लस्सी, छाछ, ज्यूस, पना, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट्स ज्यूस इत्यादि। ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसको बढ़ावा देने के लिए आप चाहे तो बर्फ को आइस क्यूब में गोल डिजाइन के अलावा अलग-अलग डिजाइन में बनाकर तैयार कर सकते हैं। ऐसे में आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ सकती है।

Ice Cube Uses - 13 Unusual Ideas - Bob Vila

महीने में कितनी होगी कमाई?
एक अनुमान के अनुसार अगर आप आइस क्यूब के बिजनेस में 1 लाख रुपये खर्च कर शुरुआती दौर में हर महीने 30 हजार रुपये तक की कमाई भी करते है तो यह आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल साबित होगा। इसके अलावा आप इस बिजनेस की मदद से शादियों के सीजन में डिमांड बढ़ने से 50 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं।

Ice Block machine|Block Ice Plant Manufacturers & Suppliers

वहीं दूसरी ओर अगर आप चाहे तो आइस क्यूब के इस बिजनेस से मार्केट रिसर्च करके आप अपनी बिजनेस मार्केटिंग भी काफी अच्छी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी के साथ साथ शहर के आइसक्रीम शॉप, होटल्स, रेस्टोरेंट, फलों को स्टोर करने वाले दुकानदार से संपर्क करना होगा जिन्हें आइस की जरुरत होती है। इन्हें बेचकर आप अपना बिजनेस सोशल मीडिया की मदद से भी आगे प्रमोट करके बढ़ा सकते है, जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा।