Bus Accident in Khandwa: इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बड़ा हादसा, बस पलटने से 25 से ज्यादा यात्री घायल

Ayushi
Published on:
Accident News

इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर ग्राम भोजाखेड़ी के पास आज सुबह करीब 9 बजे यात्रियों से भरी बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। इस हादसे में करीब 25 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। आज राज ट्रेवल्स की बस खरगोन से खंडवा आ रही थी।

इस दौरान भोजाखेड़ी के पास बस पलट कर सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे की जानकारी लागते ही छैगांवमाखन थाना और देशगांव चौकी से पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे। वहीं पुलिस और ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को छैगांवमाखन अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।