राष्ट्रपति के अभिभाषण से आज से संसद में शुरू होगा बजट सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट

Pinal Patidar
Published on:

संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी यानि आज होगी। इसे लेकर राजनीतिक दलों (Political Parties) में उत्साह है वहीं जनता की भी नजर रहेगी कि आखिर सत्र में क्या होगा या फिर आने वाले आम बजट में कौन सी वस्तुएं महंगी होगी या फिर सस्ती। बहरहाल बजट सत्र शुरू होने के पहले राष्ट्रपति अपना अभिभाषण देंगे। वहीं देखा जाए तो राजनीतिक मुद्दों को लेकर संसद का यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी।

वहीं जानकरी के लिए बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे पहले केंद्रीय बजट 2022 को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक एक फरवरी को सुबह 10:10 बजे होने वाली है। इन सब के बीच आज सदन में पटल पर आर्थिक समीक्षा रखी जाएगी, जिससे पता चल जाएगा पिछले एक साल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति रही। साथ ही जानकारी के लिए बता दें राष्ट्रपति के अभिभाषण के आधे घंटे बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो जाएगी और अभिभाषण में देश की अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ जानकारियां दी जा सकती है।

Also Read – चार सौ करोड़ रु. का मेट्रो डिपो बनेगा, एयरपोर्ट के पास जंगल विभाग की बत्तीस हेक्टेयर जमीन मिली

वहीं कोरोना के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए है बावजूद इसके बजट सत्र दो शिफ्टों में चलाया जाएगा। ये शिफ्ट लोकसभा व राज्यसभा में होंगी। हालांकि पहले दो दिनों को छोड़कर ही दो शिफ्टों में सत्र चलाने का फैसला लिया गया है।

Also Read – इंदौर मेट्रो के प्रस्‍ताव को गति दे रहे सांसद शंकर लालवानी, 2 फरवरी से शुरू होगा सर्वे