चार सौ करोड़ रु. का मेट्रो डिपो बनेगा, एयरपोर्ट के पास जंगल विभाग की बत्तीस हेक्टेयर जमीन मिली

Pinal Patidar
Published on:

राजेश राठौर
Indore News : मेट्रो का डिपो बनाने के लिए एयरपोर्ट के पास सुपर कॉरिडोर के मुहाने पर बत्तीस हेक्टेयर जमीन जंगल विभाग की मिल गई है, इसलिए अब वहां पर मेट्रो का डिपो बनाया जाएगा।

मेट्रो का डिपो बनाने के लिए जमीन मिलने के बाद टेंडर बुला लिए हैं। सोलह कंपनियों ने डिपो बनाने में रुचि दिखाई है। उसमें से छह कंपनियों को क्वालिफाई किया है। इन कंपनियों को फायनेंशियल बीड के लिए पिछले हफ्ते बुलाया जाएगा। चार सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डिपो का काम मार्च महीने में शुरू होगा।

Also Read – इंदौर मेट्रो के प्रस्‍ताव को गति दे रहे सांसद शंकर लालवानी, 2 फरवरी से शुरू होगा सर्वे

एक साल में डिपो का काम पूरा करना है। जब तक डिपो नहीं बनेगा, तब तक मेट्रो शुरू नहीं हो सकती है। डिपो के अंदर ही मेट्रो का ट्रायल ट्रैक भी बनेगा। एक किलोमीटर लम्बी बत्तीस हेक्टेयर जमीन पर बनने वाला डिपो में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी।

Also Read – नया इतिहास बनाएंगे संजय शुक्ला, विधानसभा के हर बूथ पर होगा शिव पिंड निर्माण