Budget 2024 : एक बार फिर चर्चा में वित्त मंत्री की साड़ी, लाल-पिली नहीं इस बार पहनी ‘नीले रंग’ की ये खूबसूरत साड़ी

Shivani Rathore
Published on:

Budget 2024 : बजट को लेकर आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. बजट पेश करने पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर बजट पेश करने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसके पीछे की वजह उनकी ‘नीले’ रंग की खूबसूरत साड़ी, जिसको लेकर वह हर साल चर्चाओं में आ जाती है. बता दे कि बजट पेश करते समय बजट के साथ-साथ सबकी नजर वित्त मंत्री की साड़ी पर टिकी रहती है, क्योंकि आपने देखा होगा वह जब भी बजट पेश करने पहुंचती है, तो उन्हें लाल, पीले या नीले रंग की ही सारी में देखा जाता है. तो ऐसे में कहीं आपके दिमाग में भी तो नहीं आता है कोई प्रश्न? तो आइयें जानते है इस बार वित्त मंत्री ने आखिर क्यों पहनी नीले रंग की साड़ी..

बता दे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024 का अंतरिम बजट आज पेश कर दिया है. भारत के विकास के आधार पर पेश हुआ आज का बजट बेहद ख़ास माना जा रहा है. इस दौरान चर्चाओं में आई वित्त मंत्री की साड़ी, जो नीले रंग की है. इस साड़ी को आज के इस खास मौके पर पहननी की वजह धार्मिक महत्त्व से जुड़ी हुई है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है.

 

ये है इस रंग की साड़ी का धार्मिक महत्व

आपको बता दे कि नीले रंग की साड़ी के पीछे जुड़ा धार्मिक महत्त्व यह है कि नीला रंग संचार, ज्ञान और शांति को दर्शाता है. इसके अलावा फेंगशुई में नीले रंग को प्रगति और सकारात्मक परिवर्तन का रंग बताया गया है. इसके साथ ही नीला रंग पानी की तरह चंचल, गतिमान और जीवनदायिनी शक्ति प्रदान करता है. वहीं धर्म शास्त्रों में नीला रंग बल, पौरुष और वीरता का प्रतीक माना जाता है. यदि इस रंग का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह घर के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ चिंता से मुक्ति प्रदान करता है और आर्थिक व बौद्धिक प्रगति देने का कार्य भी करता है.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री सीतारमण की साड़ियां बजट पेश करने के दौरान काफी चर्चा में रहती हैं वे इस खास मौके पर धार्मिक रंग से जुड़े रंगों की साड़ियां ही पहनती है, जो खादी और हैंडलूम से बनी साड़ियां ही होती है.