Budget 2022: सांसद शंकर लालवानी की मेहनत लाई रंग, इंदौर को मिला बड़ा तोहफा

Piru lal kumbhkaar
Published on:

Budget 2022 में इंदौर से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 1,453 करोड़ रु रु की राशि स्वीकृत की गई है। सांसद शंकर लालवानी ने इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे।

बजट में इंदौर-दाहोद के लिए 265 करोड़ रु, इंदौर से महू, खंडवा के लिए 888 करोड़ रु और इंदौर-देवास-उज्जैन के लिए 200 करोड़ रु मिले है।

must read: Budget 2022: सांसद शंकर लालवानी ने बजट को बताया तरक्की का ‘बूस्टर डोज़’

सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव(Railway Minister Ashwini Vaishnav) को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर से जुड़ी इन योजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राशि स्वीकृत की है। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से इंदौर के विकास को गति मिलेगी और आसपास के क्षेत्र भी आगे बढ़ेंगे।

इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के प्रोजेक्ट पर अलग से काम होगा।

must read: Budget 2022: किसने कहा आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं हैं? पढ़े यहां ये सब आपके लिए ही हैं