Budget 2022 Live Updates: डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी लगाया टैक्स

Mohit
Updated on:
bitcoins

नई दिल्ली : आज यानी मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. इस बजट में कई बड़े एलान किए गए हैं. जिसमें किसान, पीएम आवास योजना, शिक्षा जैसे कई मुद्दों पर बड़ी घोषणाएं की गई है. यहां जाने घोषणा से जुड़े हर अपडेट –

यह भी पढ़े – Budget 2022: कोरोना महामारी से जूझ रही अर्थव्यवस्था पर हो सकता है बड़ा ऐलान, इन मुद्दों पर भी होगा फोकस

LIVE UPDATES Budget 2022: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में राहत नहीं, क्रिप्‍टोकरेंसी से आय पर 30% कर- वित्‍त मंत्री

-डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है.

75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक स्थापित किए जाएंगेः वित्तमंत्री

-बजट भाषण को करीब 1 घंटा होने को है

-3 करोड़ परिवारों तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा.
-सरकारी खरीद पेपरलेस होगी.
-निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर देने के लिए SEZ की जगह नया कानून लाया जाएगा.
-2 लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा.
-महिलाओं के लिए 3 नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है.

-रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है.

-नाबार्ड के जरिए कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को दी जाएगी मददः वित्तमंत्री

-वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम और पीएम डेवलपमेंट इनीशिएटिव जैसे नई योजनाएं शुरू होंगीः FM

-सीतारमण ने कहा कि AI तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा.

-पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर संभव- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

-इस साल से मिलेंगे ई-पासपोर्ट- वित्त मंत्री

-Budget 2022 : सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों को देंगे बढ़ावा- वित्‍त मंत्री

-तकनीक का इस्तेमाल खेती में भी होगा. किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा. इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा.

बजट 2022 में ऐलान किया गया है कि North East के विकास के लिए योजना लॉन्च होगी. इससे वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा.

-2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे. इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है.

वित्त मंत्री सीतारमण का ऐलान- डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी

-अगले 5 सालों में 40 लाख नई नौकरियां पैदा होंगीः वित्तमंत्री

-राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें. गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.

-किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी- वित्त मंत्री.

-युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ एससी-एसटी को भी फायदा देगा बजटः वित्तमंत्री

-वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा

-वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- इस बजट से रखी जाएगी अगले 25 साल की बुनियाद

-आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है: वित्त मंत्री

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि 2014 से हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं. इसी के साथ बीजेपी पर चर्चा के लिए कैबिनेट की बैठक भी शुरू हो है. बता दें कि इस बैठक में बजट को मंजूरी मिलने के पेश किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी के आवला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी शामिल है.

यह भी पढ़े – Budget Session: राजनीति में ज़िंदा हैं तहजीब, स्मृति ईरानी ने छुए मुलायम सिंह के पैर

वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 तक करीब पांच ट्रिलियन इकॉनमी के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पूंजीगत व्यय के उच्च स्तर पर बने रहने की उम्मीद है. दूसरी ओर साल 2023 में हेल्दी टैक्स रेवेन्यू और मेगा विनिवेश पाइपलाइन राजकोषीय घाटे को 5 फीसदी तक नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. इस बजट को लेकर कहा जा है कि इसके इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में रोड, रेलवे और जल से जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती है. साथ ही टैक्स प्रक्रिया को और सरल करने के लिए भी बजट में बड़ा ऐलान हो सकता है.