BSF के ऑफिसर्स ने इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में सीखा, साइबर अपराधों से बचने का मूल मंत्र

srashti
Published on:
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 06.07.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर टीम के साथ BSF के Subsidiary Training center (STC) बिजासन इंदौर में पहुंचकर, BSF के ऑफिसर्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत बिजासन इंदौर में स्थित BSF के Subsidiary Training center (STC) कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने,  243 वीं कार्यशाला में हमारे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए विभिन्न पोस्ट पर तैनात सूबेदार से डिप्टी कमांडेंट रैंक के करीब 150 ऑफिसर्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों की जानकारी दी और उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड,  फाइनेंशियल फ्रॉड के साथ ही सोशल मीडिया से संबंधित साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए, साइबर क्राइम होने पर 1930, www.cybercime.gov.in या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाईन न 7049124445 पर किस प्रकार शिकायत करें व पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है को प्रैक्टिकल तरीके से समझाया तथा इनसे बचने की टिप्स भी दिए।
उन्होंने सभी से कहा कि जिस प्रकार आप सदैव मुस्तैद व सतर्क रहकर दुश्मनों से देश की सीमाओं की रक्षा करते है, उसी प्रकार यदि स्मार्ट फोन व इंटरनेट का उपयोग करते समय जागरूकता और सावधानी रखेगे तो आपकी डिजिटल लाइफ भी साइबर क्रिमिनल्स से सुरक्षित रख पांएगे।
अतः डिजिटल किसी भी काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखें,  फर्जी लिंक, फर्जी लोन ऐप्प, फर्जी निवेश प्लेटफार्म से बचकर रहे, सोशल मीडिया का संभलकर उपयोग करें और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें। इस अवसर पर BSF ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारी भी उपस्थित रहें, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की इन महत्वपूर्ण सावधानियां को जाना और इंदौर पुलिस के इस अभियान की तारीफ की।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।