Indore News : निगम द्वारा 3 जर्जर व खतरनाक मकान किये रिमूव्ह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 22, 2021

इंदौर (Indore News) । आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारी व भवन अधिकारियो को अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित जर्जर व खतरनाक मकानो को चिंहित कर सूची तैयार कर रिमूव्हल करने के निर्देश दिये गये थे।

निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा झोन 1 वार्ड 7 अंतर्गत 89 राधा नगर के जर्जर व खतरनाक मकान को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। झोन क्रमांक 02 के अंतर्गत मोलाना आजाद मार्ग स्थित अग्रवाल डिडवाना पंचायत धर्मशाला जर्जर व खतरनाक स्थिति में होने से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

Indore News, Indore breaking news, indore news in hindi

साथ ही झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 02 अंतर्गत 171 गीता नगर रानी पैलेस के पास बीच नाले में बने खतरनाक व जर्जर मकान को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी विवेश जैन, रिमूव्हल विभाग के  बबलु कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व भवन दरोगा उपस्थित थे।

Indore News : निगम द्वारा 3 जर्जर व खतरनाक मकान किये रिमूव्ह