इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 5, 2024

इंदौर : आज लोकायुक्त पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिसकर्मी हरि सिंह गुर्जर को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक महिला ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि थाने का एक सिपाही उससे 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। महिला ने बताया कि सिपाही ने उसे थाने बुलाकर रिश्वत की रकम मांगी थी।

इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

शिकायत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक जाल रचा। महिला को रिश्वत की रकम सिपाही को देने के लिए भेजा गया, जबकि लोकायुक्त की टीम थाने के आसपास छिपकर नजर रखने लगी।

जैसे ही सिपाही हरि सिंह गुर्जर ने महिला से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।