Indore में 6 नवंबर को होगा पहला सोशल मीडिया कॉन्क्लेव, पोस्टर अनावरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: October 12, 2022

विश्व संवाद केंद्र,मालवा द्वारा आगामी 6 नवंबर को इंदौर का पहला सोशल मीडिया कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है, सोशल मीडिया कॉन्क्लेव मे देश के कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर,सेलिब्रिटी व एक्टिविस्ट दिनभर विभिन्न विषयो पर संवाद व चिंतन करेंगे, कार्यक्रम में सत्र लेने के लिए सुशांत सिन्हा, ऋचा अनिरुद्ध, शुभ्रास्था, गौरव प्रधान,मेजर सुरेंद्र पुनिया उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए एक गूगल फॉर्म जारी किया गया है, जिसे पूछी गई जानकारी को भरने के बाद,टोली द्वारा जांचकर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, पंजीयन की अंतिम दिनांक 1 नवंबर रखी गई हैं।

Indore में 6 नवंबर को होगा पहला सोशल मीडिया कॉन्क्लेव, पोस्टर अनावरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

उक्त जानकारी विश्व संवाद केंद्र मालवा के सचिव प्रणव पैठणकर जी ने दी, प्रणव जी ने उपस्थित सभी से आग्रह किया कि सभी प्रकार की जानकारी के लिए इंदौर सोशल मीडिया कॉन्क्लेव के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करे।

प्रेस क्लब में आयोजित पोस्टर अनावरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रेडियो जॉकी नवनीत उपस्थित रहे,उन्होंने सभी से कार्यक्रम का प्रचार करने तथा कार्यक्रम में उपस्थित रहने का का आग्रह किया। उदेश्य है कि देश के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एक प्लेटफार्म पर आए और राष्ट्रहित के लिए कार्य करें।