इंदौर के नयापुरा में कूलर गोदाम में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 1, 2024

इंदौर: सोमवार को इंदौर के नयापुरा इलाके में एक कूलर के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस मंजर को देखकर लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।


बता दें कि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग में गोदाम में रखे सभी कूलर जलकर राख हो गए। गोदाम को भी काफी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आग आसपास के अन्य गोदामों तक नहीं फैल सकी।

नयापुरा इलाके में संकरी गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि, घटना के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।