DAVV पेपर लीक कांड: अक्षय बम के कॉलेज पर लगी 5 लाख की पेनल्टी, 3 साल तक नहीं बन सकेगा परीक्षा केंद्र

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 12, 2024

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएविवि) इंदौर के एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि आइडलिक कॉलेज के एक कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पेपर का फोटो खींचकर छात्रों को व्हाट्सएप पर भेज दिया था।


इस मामले में डीएविवि की कार्य परिषद ने कॉलेज पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं डीएविवि इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विश्वविद्यालय में हुए एक महत्वपूर्ण मामले की जांच पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट आज कार्यपरिषद में रखी गई है। इस बैठक में उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े भी शामिल हुए जोकि पहली बार हुआ है। सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।

विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में 13 मुद्दों पर चर्चा की गई है। इनमें से कुछ मुद्दे अत्यंत संवेदनशील हैं और इनके बारे में जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यह रिपोर्ट विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का खुलासा करती है।

सूत्रों का दावा है कि इस रिपोर्ट में कुछ बड़े नामों का भी उल्लेख है। यह देखना बाकी है कि कार्यपरिषद इस रिपोर्ट के आधार पर क्या कार्रवाई करती है।