Breaking News : एक बार फिर शुरू हुई लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की वित्त योजनाओ के बारे में बताया

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 10, 2023

अविश्वाश पत्र पर चर्चा : विपक्ष द्वारा संसद में लाये गए अविश्वाश पत्र को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है। वही इसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब। लेकिन आज लोकसभ में चर्चा शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया जिस वजह से संसद के स्पीकर ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही को दिन के 12 बजे तक स्थगित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक आज संसद में नरेंद्र मोदी भी शाम 4 बजे अविश्वाश पत्र पर बोलेंगे जिसमे विपक्ष पर हमले कर सकते है। आज संसद में प्रधानमंत्री के बोलने की जानकारी रक्षा मंत्री और सासंद राजनाथ सिंह ने बुधवार को दी जिसमे उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 10 अगस्त को संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष द्वारा एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे।

Breaking News : एक बार फिर शुरू हुई लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की वित्त योजनाओ के बारे में बताया

इससे पहले बुधवार को अविश्वास पत्र पर चर्चा के दौरान बीजेपी की तरफ से संसद में राम कृपाल यादव ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर बड़ा निशाना साधा। इस दौरान राम कृपाल यादव ने I.N.D.I.A गठबंधन को रावण के 10 सिर बताया। संसद में अविश्वाश पत्र पर चर्चा के दौरान राम कृपाल यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई बड़ी बात कही। अविश्वास पत्र पर बोलते हुए राम कृपाल यादव ने बीजेपी की बड़ी बड़ी योजनाए गिनवाई।