सपा के ओबीसी महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, वायरल हुआ वीडियो !

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 21, 2023

समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान एक घटना के तहत, स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक व्यक्ति ने जूता फेंका। इस हमले का प्रमुख करणीय आकाश सैनी नामक वकील था, जिसने वकील के भेष में होकर यह हमला किया। सपा और मौर्य समर्थकों के द्वारा उन्हें पकड़ लिया और मारपीट की। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आक्रमण में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल बाल बच गए है।

स्वामी प्रसाद मौर्य, जो कि सपा के पिछड़े वर्ग के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, वाहन से उतरकर इंट्रेंस में जा रहे थे। इस दौरान, वकील के भेष में आकर आकाश सैनी ने उन पर जूता फेंक दिया।

सपा के ओबीसी महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, वायरल हुआ वीडियो !

जूते के मारे स्वामी प्रसाद थोड़े दूर गिरे। तत्पश्चात्, सम्मेलन क्षेत्र में दबाव बढ़ गया और सपा कार्यकर्ताओं ने आकाश सैनी को पकड़ लिया और पिटाई की। पुलिस ने जल्दी ही आकाश को हिरासत में लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई।

फोटो: IANS

आकाश सैनी ने इस हमले का कारण यह बताया कि उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य की हिंदू धर्म के बारे में दी गई टिप्पणियों से आहती मिली थी। वकील ने स्वामी प्रसाद को उनके भविष्यवक्ता और उनकी धार्मिक भावनाओं पर नकारात्मक टिप्पणियाँ करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस वकील को पकड़कर उसे परिसर से बाहर ले गई और विस्तार से पूछताछ में जुट गई।