इंदौर ने 11लाख पेड़ लगाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया है।मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्राप्त किया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से प्रमाण पत्र। पीएम मोदी का अभिायान एक पेड़ मां के नाम से शहर में कुल 51 लाख पेड़ लगाए गए है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे बीएसएफ रेवती रेंज में हुई। शुभ मुहूर्त में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने पौधे रोपे। इसके पहले विजयवर्गीय ने पूजा-अर्चना भी की।
सितंबर 2023 में असम ने जनसहभागिता से 9 लाख 26 हजार पौधे लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया। इस रविवार, 50 हजार से अधिक लोग पौधे लगाने के लिए इकट्ठा होंगे, जिसका उद्देश्य विश्व रिकॉर्ड स्थापित करना है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित होंगे। शाह उप्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का लोकार्पण भी करेंगे।