उपराष्ट्रपति को ले जा रहा एयरक्राफ्ट लापता, 18 घंटे से सर्चिंग जारी, 9 लोग थे सवार

Shivani Rathore
Published on:

अफ़्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहा एक मिलिट्री विमान 18 घंटों से लापता होने की बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस बात कि जानकारी मलावी सरकार ने दी और बताया कि देश के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा (Saulos Klaus Chilima) और 9 अन्य लोगों को ले जा रहा एयरक्राफ्ट लापता हो गया है।

राष्ट्रपति ऑफिस और कैबिनेट ने एक बयान में कहा, “एयरक्राफ्ट के रडार से गायब होने के बाद से विमानन अधिकारियों द्वारा विमान से संपर्क करने की सभी कोशिशें अब तक फेल रही हैं।”

बयान में कहा गया कि 51 वर्षीय चिलिमा मलावी रक्षा बल के एयरक्राफ्ट में सवार थे, जो स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9.17 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे) राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ था। जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट गायब होने के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।