कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले राजनीति फ्लॉप हो जाएगी…

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 22, 2025
Minister Kailash Vijayvargiya

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ राजनेता ही नहीं, बल्कि एक उम्दा भजन गायक और संगीत प्रेमी भी हैं। शनिवार की रात इंदौर में आयोजित एक विशेष संगीत समारोह में उन्होंने सुरों की ऐसी बरसात की कि श्रोता मंत्रमुग्ध रह गए।

‘विश्व संगीत दिवस’ के उपलक्ष्य में हुए इस कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने अपनी पसंदीदा रूमानी धुनों से माहौल को संगीतमय कर दिया। श्रोताओं के आग्रह पर उन्होंने ‘जिंदगीभर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात…’, ‘छू लेने दो नाजुक होठों को…’ और ‘तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल…’ जैसे सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी।

मंत्री विजयवर्गीय बोले : ‘जब राजनीति फ्लॉप हो जाएगी तो म्युजिक टीम बना लेंगे’

कार्यक्रम के दौरान मंच पर जब पूर्व विधायक जीतू जिराती, एमआईसी सदस्य मनीष मामा और पूर्व पार्षद चंदू शिंदे जैसे स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे, तो विजयवर्गीय ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “हमारे पास इतने अच्छे गायक हैं कि जब राजनीति में फ्लॉप हो जाएंगे तो म्यूजिक टीम बना लेंगे।”

संगीत महोत्सव की भव्य शुरुआत और समापन

यह आयोजन ‘इंटरनेशनल रिदम बैंड’ द्वारा किया गया 24 घंटे का एक अनूठा गीत महोत्सव था, जिसकी शुरुआत शनिवार सुबह 6 बजे हुई और समापन रविवार सुबह 6 बजे हुआ। ‘संगीत कला संदेश’ संस्था के अभिषेक गावड़े और संजीव गवते के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से आए 100 से अधिक गायक और वादक कलाकारों ने भाग लिया।

150 गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

दिनभर चले इस संगीत महोत्सव में फिल्मी गीतों की एक लंबी श्रृंखला प्रस्तुत की गई, जिसमें लगभग 150 गीत गाए गए। रात के समय कार्यक्रम की शोभा मंत्री विजयवर्गीय की उपस्थिति ने और बढ़ा दी। मंत्री विजयवर्गीय ने जहां मंच पर पहुंचकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया, वहीं अपने पसंदीदा गीतों के साथ-साथ दर्शकों की फरमाइश पर भी मधुर गीत गाकर सबका दिल जीत लिया।

प्रमुख कलाकारों की मनभावन प्रस्तुतियां

इस दौरान प्रसिद्ध गायक और वादक जैसे बाबला गजभिये, अनूप कुलपारे, दीपेश जैन, विजय देसाई, शुभम, राज बिजोर और मनीषा यादव ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया।