फैंटम की बहादुरी: 4 साल के इस आर्मी डॉग ने आतंकियों से जमकर किया मुकाबला

Share on:

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तीन आतंकियों को मार गिराया। सेना के वाहन पर इन आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था।सेना ने उन्हें चारों ओर से घेरते हुए एक विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसमें भारतीय सेना के कुत्ते फैंटम ने अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया।

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का बहादुर खोजी कुत्ता ‘फैंटम’ शहीद हो गया। फैंटम ने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया और अदम्य साहस का परिचय दिया। आतंकियों ने सुबह के समय एक एंबुलेंस पर हमला किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की खोज में अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के खोजी कुत्ते ‘फैंटम’ को इसी मुठभेड़ में गोली लग गई।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक पोस्ट अपलोड की है। इसमें उन्होंने लिखा की ‘जब हमारे सैनिक आतंकियों की ओर बढ़ रहे थे, तब फैंटम ने दुश्मन की गोलियों का सामना किया और अपने ऊपर वार सहन किया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद, सेना ने बहादुर फैंटम को खो दिया’। डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी फैंटम को नहीं बचाया जा सका। बता दें की फैंटम 25 मई 2020 को पैदा हुआ था। चार साल की उम्र में ही ‘फैंटम’ देश के लिए कुर्बान हो गया।