जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन के दौरान ब्रजभूषण सिंह का बड़ा बयान आया सामने, बोले- ….तो मैं फांसी लगा लूंगा

देश की राजधानी दिल्ली में जंतर- मंतर पर पहलवान बीतें कई 12 दिनों से धरना प्रदर्शन दे रहे है। इस धरना प्रदर्शन में विपक्षी नेता समेत कई किसान नेता भी शामिल हुए। लेकिन इन सबके बीच भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा, अगर प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर रविवार को कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वे फांसी लगा लेंगे। वहीं उनका यह बयान तब सामने आया जबकि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के किसान यहां के जंतर-मंतर पर एक महापंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं।

Also Read: IPL 2023: Rohit के खिलाफ Dhoni ने बुना जाल, ऐसे बनाया शिकार की मच गया बवाल, देखें वायरल वीडियो

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन के दौरान ब्रजभूषण सिंह का बड़ा बयान आया सामने, बोले- ....तो मैं फांसी लगा लूंगा

हालांकि, पुलिस के भी 300 पुलिसकर्मी आउटर नॉर्थ जिले में तैनात हैं. टिकरी बॉर्डर, नांगलोई चौक, पीरागढ़ी चौक मुंडका चौक जैसे मुख्य चौराहों पर दिल्ली पुलिस ने अपनी एक कंपनी पैरामिलिटरी फ़ोर्स और 200 दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया है। जिससे किसी भी प्रकार की कोई आपातकालीन स्थिति ना बने।