IPL 2023,MS Dhoni-Rohit Sharma: आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में CSK ने मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहें। रोहित एक भी रन नहीं बना पाएं। आपको बता दें कि जिस तरह से धोनी के चक्रव्यूह के आगे रोहित असफल हुए, यह सब वाकया होते देख फैन्स और कमेंटेटर के लिए आश्चर्य से भरा था। दरअसल, रोहित इस मुकाबले में ओपनिंग करने नहीं आए थे। वहीं नंबर 3 पर बैटिंग करने आए। जिस वक्त रोहित क्रीज पर आए उस वक्त धोनी ने दिमाग की बत्ती जलाई और हिट मैन के लिए एक सबको चौकाने वाली योजना बना कर घेरे में ले लिया।
वहीं आपको बता दें कि धोनी एक ऐसे कैप्टन हैं जिनके पास हर समस्या के लिए कोई ना कोई रणनीति होती है, जैसा कि मुंबई इंडियंस के विरुद्ध हुए मैच में कैप्टन कूल ने बड़े ही कूल अंदाज में रोहित को आउट करने के लिए मास्टर प्लान बनाया। वास्तव में, धोनी को यह ज्ञात था कि रोहित शर्मा इस वक्त अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में रोहित स्कोर बनाने के लिए कोई न कोई दांव जरूर खेलेंगे। ऐसे में धोनी ने ऐसा प्लान बना डाला की रोहित अपना विकेट सौगात के रूप में देकर पवेलियन की ओर वापस चले गए गए।
Also Read – Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई भी खिलाड़ी नहीं करना चाहेगा ये काम
साफतौर पर तेज बॉलिंग के वक्त विकेटकीपर स्टंप से दूर ही रहते हैं, लेकिन इस मैच में धोनी ने अपना मास्टर प्लान बनाकर रोहित को चकमा दे दिया। धोनी दीपक चाहर के ओवर में स्टंप के समीप खड़े हो गए। मानो स्पिनर बॉलिंग कर रहा हो। धोनी की इस रणनीति को रोहित अच्छे तरह से महसूस नहीं पाए और लैप शॉट लगाने की नाकाम कोशिश में जडेजा को एक आसान सा कैच थमा बैठे। रोहित ने 3 गेंद पर स्कोर बनाए बिना अपना विकेट खो बैठें।
Commentator said "Great move from MS Dhoni to stand up early on the innings to Rohit & it worked for him"
Mastermind @msdhoni 🛐❤️pic.twitter.com/Bh9QraUOop
— Rohan (@Csk_army1) May 6, 2023
वास्तव में, धोनी ने स्टंप के नजदीक आकर रोहित को आगे बढ़कर शॉट मारने से रोक दिया था। ऐसे में हिट मैन प्रेशर में आकर रिवर्स स्वीप शॉट का चुनाव कर बैठे और जडेजा को शॉर्ट थर्ड मैन पर वहुत ही सरल सा कैच थमा बैठे। इस मैच में 0 पर आउट होते ही रोहित शर्मा आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले प्लेयर बन गए हैं।