Salman Khan के साथ उनके सांग पर रोमांटिक डांस करती नज़र आई बॉक्सर निकहत , जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान  यू हीं नहीं करोड़ों दिलों पर राज़ करते हैं. सलमान खान का हर अंदाज़ उनका हर स्टाइल फैन्स के लिए आइकन साबित होता है. सलमान खान की फिल्मों का फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. सलमान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर व्यस्त हैं. इस बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर बॉक्सर निकहत जरीन  के साथ डांस करते दिख रहे हैं.

वाइरल हुआ वीडियो

सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर निकहत जरीन के साथ अपने आइकॉनिक सॉन्ग को रीक्रिएट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को खुद बॉक्सर निकहत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में निकहत एक्टर सलमान खान संग नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में सलमान खान काले रंग की पैंट के साथ सफेद शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि निकहत नीले रंग की एथलीजर में दिख रही हैं. इस वीडियो में सलमान खान और निकहत आइकॉनिक सॉन्ग ‘साथिया ये तूने क्या किया’ को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान खान और निकहत की ये कैमिस्ट्री उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही है,

निकहत ने शेयर किया पोस्ट

इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए निकहत ने लिखा है… ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ.’ इसके साथ ही उन्होंने #dreamcometrue भी लिखा है…जिससे साफ जाहिर होता है कि सलमान खान से मिलना उनका एक सपना था, जो कि अब पूरा हुआ. बता दें कि अगस्त में, जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैक नॉल पर अपना दबदबा कायम करने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों 2022 लाइट फ्लाईवेट (50 किग्रा) में  खिताब जीता है.