MP में मशहूर गोलगप्पे वाले की पानीपुरी में मिली हड्डी, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

Deepak Meena
Published on:

Madhya Pradesh News: क्या आप भी गोलगप्पे के दीवाने? तो सावधान हो जाइए! हाल ही में गुना में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लोगों के विश्वास को हिलाकर रख दिया है। दरअसल, 25 सालों से गोलगप्पे बेचने वाले एक प्रसिद्ध विक्रेता की पानीपुरी में हड्डी मिली है।

जी हाँ, यह घटना शुक्रवार की है जब युवक उस विक्रेता से पानीपुरी खा रहा था। हड्डी मिलने के बाद युवक ने तुरंत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल इकट्ठा किए। साथ ही, बचे हुए सामान को भी नष्ट करवा दिया गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। यह घटना कुछ दिन पहले गुरुग्राम में हुए एक मामले की याद दिलाती है। वहां एक युवक ने ऑनलाइन खाना मंगवाया था, जिसमें मरा हुआ कॉकरोच मिला था।


यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खाने में कीड़े-मकोड़े मिलने की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इससे पहले इंडियन रेलवे की प्रीमियम ट्रेन कही जाने वाली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस में भी खाने में कॉकरोच मिला था।