Kapil के शो पर Sunny Deol और Bobby Deol रोक नहीं सके आंसू, कही दिल की बात

Shivani Rathore
Published:
Kapil के शो पर Sunny Deol और Bobby Deol रोक नहीं सके आंसू, कही दिल की बात

नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अब इस बार देओल ब्रदर्स मेहमान होंगे। कपिल शर्मा के साथ दोनों ही भाईयों ने खूब सारी मस्ती की, लेकिन दौरान एक ऐसा पल भी आया जब दोनों काफ़ी इमोशनल भी हो गए थे।

पिछला साल देओल परिवार के लिए काफ़ी अच्छा रहा। बॉबी देओल की ‘एनिमल’, धर्मेंद्र की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सुपरहिट रही। द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस बार मेहमान बन कर सनी देओल और बॉबी देओल दिखाई देंगे। शो में बातचीत के दौरान दोनों भाई इमोशनल भी होते दिखाई दिए।

सनी देओल ने कहा, ‘1960 से मेरे पापा धर्मेंद्र इंडस्ट्री में हैं। मैं और बॉबी भी लाइमलाइट में हैं। इस दौरान कई सारी चीजें जिंदगी में आई और गईं लेकिन कुछ चीजें अच्छी हो नहीं रही थीं। हालाँकि हमें अब लोगों का प्यार मिल रहा है। मारे घर बेटी आई, उसके बाद गदर 2 आई और उसके पहले पापा की फिल्म आई। बॉबी ​की फिल्म आई और सभी सुपरहिट। मुझे लगा कि हमारे घर रब आ गया है।’ इसके बाद वे इमोशनल हो गए।