फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन OTT पर दस्तक देगी सलमान खान की Tiger 3!

Deepak Meena
Published:

Tiger 3 OTT Release: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार सलमान खान 2024 में भी कई शानदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से उनके फैंस ओटीटी पर टाइगर 3 फिल्म का इंतजार कर रहे थे, जिसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आई रही हैं। बता दें कि, ओटीटी की तरफ से जानकारी साझा की गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि, दीपावली पर सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे लोगों के बीच में काफी लोकप्रियता हासिल की। ऐसे में बहुत से यूजर ऐसे भी है, जिन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है और ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे।

ऐसे में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने Tiger 3 की डिजिटल रिलीज का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है, क्योंकि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म पहले भी तहलका मचा चुकी है। टाइगर और जोया की ये जंग इस बार दर्शकों को अमजेन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। हालांकि अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।