एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published:

Elvish Yadav News : एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी विजेता बनने के बाद से ही अक्सर चर्चाओं का विषय बने राहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत बड़ी है, लेकिन विवादों से भी एल्विश यादव का रिश्ता रहा है। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक बार फिर एल्विश विवादों में हैं।

दरअसल, जो वीडियो सामने आया है उसमे एल्विश यादव रेस्टोरेंट में मारपीट करते हुए नजर आते हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति को पीटा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश की आलोचना हो रही है।

एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस घटना पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को नहीं पीटा और मारपीट के आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि वह उस व्यक्ति को जानते थे और उनके बीच कोई झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि झगड़े के दौरान धक्का-मुक्की हुई लेकिन किसी को नहीं पीटा गया।

एल्विश यादव ने कहा कि वह पुलिस जांच में सहयोग करेंगे और सच सामने आएगा। उन्होंने अपने प्रशंसकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव और पीड़ित व्यक्ति दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।