धार। हैलो आदर्श रोड निवासी आलोक बोल रहे हैं ? मैं आपके क्षेत्र का बीएलओ कटारे बोल रहा हूं ।आपकी पत्नी प्रीति,बच्चे क्षिप्रा और रोहित को कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन लगी है कि नहीं ?
मोबाइल पर यह बात सुन समूचे जिले के शासकीय सेवकों से जवाब तलब करने वाले कलेक्टर आलोक कुमार सिंह एक बारगी चौंके, फिर उन्होंने सिलसिलेवार सभी के वैक्सीनेट होने संबंधी जानकारी बीएलओ को दी और अपना परिचय देते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों को बचाने के लिए संकल्पित जिला प्रशासन सभी जतन करने में जुटा है। कोशिश है कि एक भी व्यक्ति टीकाकरण से ना छूटे।जिले में निवासरत खसोआम द्वारा अपीले जारी की जा रही हैं।
चुनाव में मतदाताओं को घरों से मतदान केंद्र तक पहुंचाने की कवायद की कॉपी कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिलेवासियों को कॉल सेंटर से फोन कर वैक्सीनेट होने संबंधी जानकारी ली जा रही है।ऐसे में यह दिलचस्प वाकया घटित हुआ। मतदान केंद्र क्रमांक 61 के बीएलओ कैलशचंद्र कटारे ने वहां की मतदाता सूची लेकर ताबड़तोड़ कॉल कर क्षेत्रवासियों से वैक्सीन लगाने संबंधी पड़ताल शुरू की। इसी दौरान मतदाता सूची में आदर्श रोड निवासी कलेक्टर सिंह को भी कॉल किया गया और उनसे स्वयं के साथ ही परिवार के सदस्यों के वैक्सीनेट होने संबंधी जानकारी पूछी गई।