इंदौर में BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अमित शाह न्याय करो के लगाए नारे

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर में भाजपा में बगावत देखने को मिली। इंदौर में सीट नंबर-5 के बाद कार्यकर्ताओं ने इंदौर-1 और राऊ में भी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। लगातार इंदौर में 3 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने की मांग की जा रही है। इसके चलते विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता देते हैं, रैली निकालने के दौरान कार्यकर्ता हाथों में तख्ती पड़े नजर आए। जिस पर साफ-साफ अक्षरों में अमित शाह न्याय करो बीजेपी जिंदाबाद जैसे नारे लिखे हुए थे।

लगाया उपेक्षा का आरोप

सुदर्शन गुप्ता पर पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और अरुण तिवारी ने कहा कि अब पुराने कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है। जबकि कांग्रेस से आए लोग पार्टी में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह इंदौर के क्षेत्र क्रमांक एक में इस बार भी पुराने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं की उपेक्षा हुई तो इस बार भी एक नंबर सीट बीजेपी हार जाएगी।

खून से लिखा था पत्र

आपको बता देते हैं, इंदौर में कार्यकर्ताओं का विरोध सबसे पहले पांच नंबर विधानसभा सीट से शुरू हुआ था जिसमें कार्यकर्ताओं ने बाकायदा खून से पत्र लिखकर महेंद्र हार्डिया की जगह पर किसी अन्य को प्रत्याशी बनाने की मांग रखी थी।यह पत्र जमकर वायरल भी हुआ था। पत्र ने काफी हंगामा भी मचाया था। हालांकि पूर्व विधायक महेंद्र हार्डिया के स्थान पर अन्य किसी को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग का सिलसिला अभी तक जारी है।