किसानों के हित में बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खेतों में नीलगाय और जंगली सुअर के साथ – साथ डीजल और कोल्ड स्टोरेज की समस्या भी सुलझाने की पहल हो चुकी है। बिहार सरकार के कृषि विभाग ने राज्य में हुई कम वर्षा को देखते हुए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर अनुदान देने का ऐलान किया है। इसके अलावा एक एकड़ जमीन पर भी किसानों को डीजल के लिए 750 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस अनुदान की अधिकतम सीमा 8 एकड़ रखी गई है। इसका लाभ 8 एकड़ से कम जमीन वाले किसान को ही मिलेगा।
— Advertisement —