बिहार विधानसभा चुनाव: चुनावी नतीजों के बाद बदल गया बिहार की सड़को का नजारा

Share on:

बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए पार्टी में अपनी मोहर लगा दी। जैसे ही मंगलवार रात को चुनावी फैसला आया और एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ, बिहार की राजधानी पटना की सडको का नज़ारा बदल गया। एग्जिट पोल के आने के बाद पटना की सारी सड़को पर आरजेडी और तेजस्वी यादव के पोस्टर से बढ़ गई। लेकिन चुनावी परिणाम आने के बाद से ही पूरा शहर मोदी और नीतीश कुमार के बैनर पोस्टर से सज गया।

पटना से पूरी सडको पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नितीश ही छाए रहे। मंगलवार देर रात तक चली मतगणना में 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है जिसमें आरजेडी को 75 और बीजेपी को 74 सीट प्राप्त हुई। वहीँ दूसरी तरफ महागठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं। जिस में जेडीयू ने 43 सीटों पर ,कांग्रेस ने 19 और आरजेडी ने 75 सीट पर बढ़त प्राप्त की।