नई दिल्ली। देश में बिहार विधानसभा के लिए कुछ ही दिन शेष है। जिसके चलते एक तरह जहा सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, वही, दूसरी ओर बीजेपी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ काफी कड़ा रवैया देखने को मिल रहा है। वही, बीजेपी ने लोजपा के खिलाफ कहा कि, एनडीए गठबंधन के बाहर कोई भी दल अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर का इस्तेमाल अपने प्रचार-प्रसार के लिए करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
साथ ही इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जवाव के तौर पर कहा था कि, कोई भी दल पार्टी के किसी अन्य स्टार प्रचारक या प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर का इस्तेमाल नहीं करेगा अगर वो ऐसा करता पाया जाएगा तो पार्टी इस मामले में कार्रवाई कर सकती है।
वही, बीजेपी के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर उनकी पार्टी का कोई नेता लोजपा से चुनाव लड़ता है तो उसे दल से अलग और निष्कासित मान लिया जाएगा। पार्टी विरोधी गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको पता होगा ही कि, लोजपा में बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उषा विद्यार्थी शामिल हो चुकी है। चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बीजेपी से नाराज नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी का हाथ थाम लिया है। जिसके चलते पहले बीजेपी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोजपा में आए और फिर पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी भी लोजपा से आ जुड़ीं।