बिहार चुनाव: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर को पूर्णिया में उतरने की नहीं मिली इजाजत, वापस लौटे दिल्ली

Share on:

पटना। बिहार विधान सभा चुनाव से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी बिहार आ रहे थे। लेकिन प्लेन को पूर्णिया में लैंड करने की इजाजत नहीं मिली। बता दे कि, कल बिहार में राहुल गांधी की दो रैली भागलपुर और नवादा में है।

वही, खबर ये है कि, कल राहुल गांधी नवादा और भागलपुर में सभा करने वाले हैं। साथ ही कार्यक्रम के अनुसार, राहुल के प्लेन से दिल्ली से गया और फिर गया से हेलीकॉप्टर के जरिए नवादा के हिसुआ में प्रचार करने जाना था, और फिर भागलपुर के कहलगांव में सभा करनी थी। लेकिन, भागलपुर से दिल्ली वापसी के लिए पूर्णिया से प्लेन में बैठने पर ग्रहण लग गया।

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णियां के चुनापूर हवाई अड्डा डिफेंस एयरपोर्ट है, जिसमे राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग को डिफेंस से अनुमति नहीं मिली। वही, अब अनुमति नहीं मिलने के कारण राहुल कहलगांव से बागडोगरा के रास्ते दिल्ली लौटेंगे।