Bihar 10th Board Result: 10वीं बोर्ड में 79.88% छात्र हुए पास, जानें किसने किया टॉप

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 31, 2022
result

पटना। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट आज यानि गुरुवार को जारी किये गए। 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि, इस बार करीब 16 लाख से ज्यादा बच्चों ने बिहार बोर्ड 10वीं में परीक्षा दी थी। रिजल्ट के आते ही इन सभी स्टूडेंट्स का इंतजार ख़त्म हो गया है।

ALSO READ: इस वजह से युवाओं में हो रहा है ज्वाइंट पेन, आप भी हो जाए सावधान

Bihar 10th Board Result: 10वीं बोर्ड में 79.88% छात्र हुए पास, जानें किसने किया टॉप

साथ ही बिहार रिजल्ट (Bihar 10th Board Result) जारी होने के बाद बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि 12, 86,971 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 79.88 फीसदी पास पर्सेंटेज रहा है। वहीं बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने टॉपर के बारे में बताते हुए कहा कि, इस बार पटेल हाई स्कूल और औरंगाबाद की विद्यार्थी रामायणी रॉय ने 487 अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही नवादा जिले की सानिया और मधुबनी के विवेक सेकंड टॉपर रहे हैं. दोनों को 486 अंक हासिल किये हैं। इसके अलावा प्रज्ञा कुमारी को 485 अंक मिले, जिसकी वजह से वह तीसरे नंबर पर आई हैं।

आपको बता दें कि, इस बार बिहार बोर्ड में टॉप 10 की सूची में 47 स्टूडेंट्स को स्थान मिला है। उल्लेखनीय है कि, इस बार मैथ्स की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसके बावजूद भी मोतिहारी जिले में फिर से परीक्षा करवाई गई थी। बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों को जारी किया।

ALSO READ: MP: कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर बोले कमलनाथ, ‘मैं खुद किसी भी पद पर रहने का इच्छुक नहीं हूं’

इस दौरान, बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर, अतिरिक्त चीफ सेकरेट्री संजय कुमार भी मौजूद थे. मालूम हो कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट भी शिक्षा मंत्री ने ही जारी किया था. बता दें कि बिहार बोर्ड ने आठ मार्च को आंसर की जारी कर दी थी.

ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन करे और रोल नंबर दर्ज कर उसे सब्मिट करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।