Bigg Boss 16 Winner : कभी सड़कों पर गुजारी रातें और आज बने बिग बॉस 16 के विजेता, जानिए कौन है एमसी स्टैन (MC Stan)

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 13, 2023
MC Stan

नई दिल्ली। टीवी के दुनिया का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss16) को अपना विजेता मिल गया है। बिग बॉस 16 सीजन के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) बने हैं। फाइनल राउंड में उन्होंने शिव ठाकरे को मात दी है। शिव ठाकरे (Shiv Thakare) रनर अप की गद्दी पर विराजमान हुए है। बिग बॉस 16 के विनर 23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। एमसी पुणे के रहने वाले हैं।

बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम करने के इस दौड़ में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम शामिल हुए थे। लेकिन रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने शो को जीत लिया। सलमान खान ने एमसी स्टैन को बधाई दी। एमसी स्टैन को रैपर बनने का बचपन से शौक था। यही वजह है जो एमसी स्टैन ने महज 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था।

 

Also Read – Aero India 2023: आज दुनिया देखेगी भारत की ताकत, PM मोदी करेंगे एशिया के सबसे बड़े एयर शो का आगाज़

ट्रॉफी के साथ एमसी स्टैन को एक हुंडई आई 10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं। कहा जाता है कि एमसी स्टैन का बचपन काफी तंगी में गुजरा है। वह पुणे की एक छोटी सी बस्ती के रहने वाले हैं। एक वक्त ऐसा था जब एमसी स्टैन ने सड़कों पर रातें गुजारी थी। अपने गानों के जरिए उन्होंने अपनी जिंदगी की कहानी बताई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एमसी स्टैन का करियर सॉन्ग ‘समझ मेरी बात को’ से शुरू हुआ था। महज 23 साल की उम्र में एमसी स्टैन स्टार बन गए थे। उनके गाने यूथ के बीच काफी पॉपुलर हुए थे। एमसी स्टैन को असली पहचान ‘वाटा’ गाने से मिली थी। उनका यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था।