सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, फ्री सुविधाओं को लेकर कहीं ये बात

rohit_kanude
Published on:
arvind kejrival

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री में सुविधा देने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि जनता को फ्री में सुविधा देने के खिलाफ देश में एक माहौल बनाया जा रहा है। इस देश में फ्री एजुकेशन, मुफ्त बिजली और फ्री पानी कोई अपराध हैं। सीएम ने कहा कि इस समय ये प्लान करना चाहिए कि 75 सालों में जो कमी रह गई है उसे पूरा किया जाए।

Also Read : सांसद ने उपराष्ट्रपति के बचपन की सुनाई कहानी, वेंकैया नायडू के छलक आए आंसू, सदन हो गया भावुक

दुनिया के 39 देशों में फ्री शिक्षा- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी देना अपराध है। बीजेपी का बिना नाम लिए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों का 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ उनके दोस्त भी हैं। कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा है, इस सरकार ने हर एक चीज पर जीएसटी लगा दिया है। दुनिया में 39 देश फ्री में शिक्षा देते हैं. 16 देशों में बोरजगारी भत्ता दिया जाता है और डेनमार्क, नॉर्वे और कनाड़ा में फ्री में शिक्षा दी जाती है।