WhatsApp यूजर्स को नए साल में बड़ा झटका, इन 49 Phones में नहीं करेगा काम

Share on:

हर वर्ष WhatsApp कुछ एंड्राइड Phones से अपना समर्थन समाप्त कर देता है. इस साल भी कंपनी ऐसा करने जा रही है. वर्ष 2022 समाप्त होने वाला है और WhatsApp एंड्रॉयड के साथ कुछ iPhone मॉडल्स के लिए भी अपना समर्थन समाप्त करने वाला है. जिससे आपको कितना नुकसान होगा। चलिए जानते हैं.
WhatsApp ओल्ड और आउटडेटेड ऑपरेटिंग प्रणाली पर चलने वाले मोबाइल के लिए अपना सपोर्ट हटा रहा है. जिसको सबसे पहले GizChina ने रिपोर्ट किया है. WhatsApp कंपनी लगभग 49 फोन के लिए अपना सपोर्ट इस वर्ष से खत्म कर रही है.

WhatsApp

इसमें कई सारे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स उपस्थित हैं. इसमें Apple, Samsung के अतिरिक्त दूसरे ब्रांड्स भी उपस्थित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर के बाद इन मोबाइल्स पर वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा. मतलब अब 31 दिसंबर के बाद इन मोबाइल्स को वॉट्सऐप का अपडेट नहीं मिलेगा. इससे WhatsApp यूजर्स को नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे. बाद में वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सूची में अधिकतर एंड्राइड फ़ोन्स कई साल पुराने हैं तो काफी अधिक अवसर हैं कि उनको बेहद कम लोग उपयोग करते होंगे.

WhatsApp

Also Read – Salman Khan’s Birthday Bash: कुछ इस अनोखे अंदाज़ में मनाया दबंग खान ने अपना बर्थडे , सेलिब्रिटीज ने ऐसे दी बधाई

कई एंड्राइड यूजर को लेकर कहा जा रहा है कि वे इतने पुराने हैं कि कोई भी उसका उपयोग नहीं करता होगा. मतलब अब WhatsApp के इस सपोर्ट को हटाने से आम यूजर्स को चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यहां हु आपको नीचे 49 फोन की सूची बता रहे हैं जिसके लिए वॉट्सऐप अपना सपोर्ट 31 दिसंबर से खत्म कर रहा है.

WhatsApp iPhone 5, iPhone 5c, Archos 53 Platinum, Grand S Flex ZTE, Grand X Quad V987 ZTE, HTC Desire 500, Huawei Ascend D, Huawei Ascend D1, Huawei Ascend D2, Huawei Ascend G740, Huawei Ascend Mate, Huawei Ascend P1 पर सपोर्ट खत्म करेगा.

WhatsApp

इसके अतिरिक्त ये Quad XL, Lenovo A820, LG Enact, LG Lucid 2, LG Optimus 4X HD, LG Optimus F3, LG Optimus F3Q, LG Optimus F5, LG Optimus F6, LG Optimus F7, LG Optimus L2 II, LG Optimus L3 II, LG Optimus L3 II Dual, LG Optimus L4 II, LG Optimus L4 II Dual पर भी अपना सपोर्ट समाप्त करेगा.

WhatsApp

इस सूची में LG Optimus L5, LG Optimus L5 Dual, LG Optimus L5 II, LG Optimus L7, LG Optimus L7 II, LG Optimus L7 II Dual, LG Optimus Nitro HD, Memo ZTE V956, Samsung Galaxy Ace 2, Samsung Galaxy Core, Samsung Galaxy S2, Samsung Galaxy S3 mini, Samsung Galaxy Trend II, Samsung Galaxy Trend Lite, Samsung Galaxy Xcover 2, Sony Xperia Arc S, Sony Xperia miro, Sony Xperia Neo L, Wiko Cink Five और Wiko Darknight ZT भी मौजूद हैं