पाकिस्तान के पूर्व परधानमंत्री की बीते कई दिनों से लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब चुनाव आयोग ने पूर्व सत्ताधारी पार्टी पीटीआई पर बड़ी कार्यवाही की, जिसमें 34 विदेशी चंदे से फंड लेने के मामले में पार्टी को प्रतिबंधित कर दिया है। दरअसल, यह कार्यवाही आज यानि 2 अगस्त को की गई है।
चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा की, पूर्व सत्ताधारी पार्टी पीटीआई ने 34 विदेशी चंदे लिए हैं। ये चंदा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से लिया गया है। इतना ही नहीं पीटीआई ने अमेरिकी उद्योगपति के अलावा दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी उद्योगपति आरिफ नकवी से फंड मिला और 13 अकाउंट्स की जानकारी छिपाई।
Also Read : आज है श्रीनाथजी की उर्ध्व भुजा प्राकट्य दिवस, श्री गिरिराजजी के भाव से मनाया जाता ये उत्सव
चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि कुछ अज्ञात खाते भी सामने आए हैं। ये अकाउंट संविधान का उल्लंघन हैं, इतना ही नहीं यह भी पाया गया है कि पीटीआई चीफ इमरान खान ने गलत नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किया था. इस मामले में चुनाव आयोग ने पीटीआई को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।
शुरुआत में इस केस को ‘विदेशी फंडिंग’ केस के तौर पर लिया गया था। लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने पीटीआई की सिफारिश को मानते हुए इसे ‘प्रतिबंधित चंदे’ के तौर पर लिया।