Big News Indian Railways: रेलवे ने समाप्त किया ‘Guard’ का पद, दिए बड़े बदलाव के आदेश

Piru lal kumbhkaar
Updated on:

भारतीय रेल(Indian Railways) जो कि दुनिया में चौथे न. की सबसे बड़ी रेल व्यवस्था हैं, के रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा आदेश निकाला हैं इस आदेश के अनुसार रेल व्यवस्था में होने वाले ‘गार्ड’ पद को अब समाप्त कर दिया गया हैं यानी अब ये पद दूसरे नाम से जाना जाएगा।

भारतीय रेलवे ने जो आदेश निकाला हैं उसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दे कि रेलवे में जो ‘गार्ड’ का पद होता था उसे अब ‘ट्रेन मैनेजर’ के नाम से जाना जाएगा यानी अब ‘गार्ड’ के स्थान पर इस पद को ‘ट्रेन मैनेजर’ के नाम से संबोधित किया जाएगा(‘Guard’, the post shall be addressed as ‘Train Manager’)। रेल मंत्रालय ने इस संबंध ये जानकारी सार्वजनिक की।