यहां हम एक बार फिर स्कूली छात्रों के लिए गुड न्यूज लेकर हाजिर हुए हैं। यहां स्कूली छात्रों के लिए एक बार फिर से अवकाश की घोषणा की गई है। दरअसल यहां स्कूलों के छात्रों के लिए अवकाश के आदेश जारी किए जाने के साथ ही उन्हें लंबी वेकेशन का भी फायदा मिलेगा। एक से बारहवीं कक्षा तक के लिए स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
इतने दिन रहेगा अवकाश
दरअसल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक बार फिर से स्कूलों में वेकेशन का ऐलान किया गया हैं। जिले में 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 और 16 मार्च को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह छुट्टियां बेसिक एजुकेशन समेत सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड,मदरसा बोर्ड आदि सभी बोर्डों के स्कूलों पर प्रभावी होंगे। आदेश जारी करते हुए डीआईओएस युवराज सिंह ने कहा कि 15 और 16 मार्च को जिले में राधा स्वामी सत्संग व्यास का समागम है। इस समागम में लाखों लोगों की भीड़ आने की भी आशंका संभावना जताई गई है। वहीं15 और 16 मार्च को होने वाले राधा स्वामी व्यास के समागम को देखते हुए सुविधाजनक आवागमन के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
Also Read – भोपाल : कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, राजभवन पर घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वॉटर कैनन से खदेड़ा
बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी
ऐसे में प्रदेश के जिले में 15 और 16 मार्च को दो दिनों तक सभी 1 से 12वीं कक्षा के विद्यालय में हॉलिडे घोषित कर दिए गए हैं। हालांकि जिन क्लासों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है, वह अपने तय समय और निर्धारित दिन पर संचालित रहेगी।
कार्यक्रम की तैयारियां ज़ोरों शोरों पर
इसके साथ ही राधा स्वामी सत्संग व्यास समागम में एकत्रित होने वाली भीड़ के लिए प्रशासन तैनात हो गया है। सभी तरह की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। वहीं लोगों की सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए। बढ़ती भीड़ के दौरान किसी बच्चे को हानि ना हो या फिर आवागमन सुविधा बाधित होने की वजह से स्कूल बसों के संचालन में भी काफी समस्या हो सकती है। जिसको देखते हुए इन दो दिवसीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
मिलेगा लम्बे वेकेशन का फायदा
15 और 16 मार्च को holiday होने की कंडीशन में 17 मार्च को स्कूल का संचालन पुनः अपने निर्धारित समय पर ही होगा। वहीं 18 मार्च को शनिवार होने की कंडीशन में विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जबकि 19 मार्च को रविवार होने की कंडीशन में स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में बच्चों को लंबी छुट्टी का लाभ मिलना लाज़मी है।