बड़ी खुशखबरी: सोमवार से लगेगा बूस्टर डोज, जानिए कब, कैसे और कौनसी वैक्सीन लगेगी?

Piru lal kumbhkaar
Published on:

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कल यानी सोमवार से कोविड का अतिरिक्त टीका माने बूस्टर डोज(Booster dose) लगाया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों में कहा है कि अतिरिक्त टीके के लिए नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। कोविड के दो टीके ले चुके पात्र व्यक्ति किसी भी कोविड टीका केन्द्र पर जा कर सीधे टीका ले सकते हैं या पंजीकरण करा सकते हैं। अतिरिक्त टीके के लिए शनिवार से पंजीकरण शुरू हो चुका है।

must read: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश होगी आयशा ए मलिक

वहीं मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देशों में ये भी कहा गया है कि बूस्टर डोज उन्हीं पात्र व्यक्तियों को दिया जाएगा जिन्हें कोविड का दूसरा टीका लिए हुए नौ महीने या 39 सप्ताह की अवधि बीत चुकी है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त टीका लेने के लिए किसी डॉक्टर से परामर्श की आवश्यकता होगी। यह टीका सभी आय वर्गों को निशुल्क लगाया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को कोविन ऐप से एसएमएस संदेश भेजा जाएगा। चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड योद्धा के समान समझा जाएगा और उन्हें अतिरिक्त टीका लगाया जाएगा। सरकार ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के लिए अतिरिक्त टीका वही होगा जो उन्होंने पहले दो टीके लिए हैं।