Cabinet Meeting : बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला किया गया है, जिसका फायदा देश के 81 करोड़ लोगों को होने वाला है। दरअसल, कुछ समय पहले भी गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल आगे बढ़ाने की जानकारी सामने आई थी।
लेकिन आज हुई कैबिनेट मीटिंग में यहां साफ हो चुका है कि इस योजना को 5 साल और आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि, 1 जनवरी 2024 से गरीब कल्याण अन्न योजना को लागू कर दिया जाएगा। गरीब कल्याण अन्न योजना के साथ ही महिलाओं को लेकर कैबिनेट मीटिंग में एक और बड़ा फैसला लिया गया है
बता दें कि, कैबिनेट मीटिंग में ड्रोन योजना को भी मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत अब महिलाओं को भी ड्रोन उड़ने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इतना ही नहीं इसको लेकर कुछ टर्म एंड कंडीशन भी बनाई गई है जिसके बारे में भी जानकारी साझा की गई है। दरअसल, ड्रोन योजना के तहत एक ग्रुप से एक महिला को ड्रोन उड़ाने की 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इतना ही नहीं ड्रोन योजना के अंतर्गत पायलट को 15000 तो वही को पायलट को ₹10000 सैलरी भी दी जाएगी। इस योजना के लिए सरकार 1261 करोड रुपए खर्च कर रही है यह योजना 2026 तक चलने वाली है। इन योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 5 साल में करीब 13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए।
#WATCH | Union cabinet approved Central Sector Scheme for providing Drones to the Women’s Self Help Groups. Drones to be provided to 15,000 selected Women’s SHGs during 2023-24 to 2025-2026 for providing rental services to farmers for agricultural uses
Union Minister Anurag… pic.twitter.com/BIAAiw7KdI
— ANI (@ANI) November 29, 2023
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है, जिसके लिए भारत सरकार इस योजना के लिए 11 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का खर्च करेगी। इस योजना का लाभ देश के लगभग 81 करोड लोग लेंगे इसकी शुरुआत कोरोना कल से हुई थी।