भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से ही दल बदल की राजनीति देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव से पहले भी नेताओं के पार्टी छोड़ने के सिलसिले देखने को मिल रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस को आए दिन कई बड़े झटके लगते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक कई जाने-माने नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।
नेताओं के पार्टी बदलने के बीच कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि, कांग्रेस ने बड़वानी कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर वीरेंद्र सिंह राठौर को हटाया गया है। आदेश के मुताबिक संगठन के कार्यों में लापरवाही और निष्क्रियता के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया गया है।