MP

बड़ी खबर : इंदौर में 36 दर्दनाक मौत का मामला उच्च न्यायालय पहुंचा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 3, 2023

इंदौर। रामनवमी के दिन इंदौर के स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झुलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया था, जिसमे 36 लोगों की मौत हो गई थी। अब ये मामला उच्च न्यायलय पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने घटना की पारदर्शी जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराने तथा दोषियों कर कठोर कारवाई की मांग को लेकर उच्च न्यायलय में जनहित याचिका प्रस्तुत की है।

यह याचिका मध्यप्रदेश शासन, इंदौर कलेक्टर, नगर निगम, मंदिर ट्रस्ट और जांच अधिकारी के विरुद्ध प्रस्तुत की गई है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर आगामी 2 से 3 दिनों में सुनवाई हो सकती है। यचिकाकर्ता पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने याचिका में इंदौर नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए है। दिलीप कौशल ने अपनी याचिका में नगर निगम के दोषी अफसरों की जांच उच्च न्यायलय के सिटिंग जज के कराने और विधक कारवाई करने की मांग की है।

बड़ी खबर : इंदौर में 36 दर्दनाक मौत का मामला उच्च न्यायालय पहुंचा

Also Read – कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, फिर दुनिया के टॉप-5 संक्रमित देशों की सूची में पहुंचा भारत, पढ़िए ताजा अपडेट

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, रामनवमी के दिन हुई घटना ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे देश को झंझोर कर रख दिया है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया था। दरअसल, यहां पूजा करते समय बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बनी छत घस गई। यह हिस्सा एक पुरानी बावड़ी या कुएं के ऊपर बना था। हादसे के वक्त मंदिर में हवन हो रहा था। बावड़ी की छत धंसने की वजह से उसके ऊपर खड़े लोग नीचे बावड़ी में जा गिरे। इस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हुए है।