कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, फिर दुनिया के टॉप-5 संक्रमित देशों की सूची में पहुंचा भारत, पढ़िए ताजा अपडेट

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई महीनों से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत एक बार फिर से दुनिया के उन 5 देशों में शामिल हो गया है, जहां इन दिनों कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। बता दे कि, पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 11 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। कल यानी रविवार को कुल 3,824 मरीज मिले थे। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के रिकॉर्ड केस बढ़े हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 6.12 दर्ज की गई है।

Also Read – Breaking : सेशन कोर्ट से राहुल गांधी को मिली जमानत, 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.12 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.45 फीसदी दर्ज की गई है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत में कोरोना वायरस धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे है।