Corona : कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 8 हजार नए केस

Mohit
Updated on:
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के नए मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,488 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, करीब 249 मरीजों की मौत हो गई है. बता दें कि यह अब तक का से कम आंकड़ा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़े – दिल्ली की हवा अब भी बेहद जहरीली, लोगों को घर से बाहर न निकलने के मिले निर्देश

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, “देश में कोरोना के एक्टिव केस अब घटकर 1.18 लाख हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में संक्रमण से 12,510 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,39,34,547 हो गई है.”