महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का बड़ा फैसला, भक्तों को अब नहीं मिलेगी बाबा की प्रसादी, निशुल्क अन्नक्षेत्र हुआ बंद

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वह आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे इसके बाद वह उज्जैन के लिए रवाना हो गए। महाकाल के दर्शन करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री उज्जैन पहुंचे है। इस बिच एक बड़ी खबर सामने आई है। उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में प्रबंध समिति द्वारा बड़ा फैसला किया गया है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अन्न क्षेत्र का संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

अन्नक्षेत्र के बाहर बोर्ड भी लगा दिया है। अन्नक्षेत्र बंद करने के पीछे कारण महाकाल महालोक फेज-2 का काम चलना बताया है। जानकारी के मुताबिक, निर्माण कार्य में आ रही परेशानी को देखते हुए अन्नक्षेत्र बंद किया गया है। बता दें, अन्न क्षेत्र का संचालन वर्षों से किया जा रहा था। बाबा के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पर भोजन ग्रहण करते दिखाई देते थे।

Also Read – हिजाब मामले में दमोह कलेक्टर का एक्शन, स्कूल से हटाया गया हिजाब का बंधन

अब त्रिवेणी संग्रहालय के सामने जो जमीन है, वहां पर एक निर्माणाधीन भवन का काम शुरू होने के बाद इसे संचालित किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आगामी महीने में श्रावण मास शुरू होने वाला है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी न मिलने से मुसीबत बढ़ सकती है। यहां पर बाहर से आने वाले हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।