CM की सख्ती के बाद हिजाब मामले में दमोह कलेक्टर का बड़ा एक्शन, स्कूल से हटाया गया हिजाब का बंधन

ashish_ghamasan
Updated on:

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में एक स्कूल का पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए थे। इस पोस्टर के बाद हिंदूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया और कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की थी। अब इस मामले में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।

दमोह कलेक्टर ने स्कूल पर कार्रवाई की है और स्कूल यूनिफ़ॉर्म से हिजाब का बंधन हटा दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस से स्कार्फ और हिजाब का बंधन हटा दिया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस से स्कार्फ और हिजाब का बंधन हटा दिया है। इसके साथ ही “लब पे आती है दुआ” सरीखे गीत भी स्कूल में नहीं गाए जाएंगे।

Also Read – आलिया भट्ट के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

बता दें कि, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में काफी सख्ती दिखाई थी। वहीं स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी मामले में कार्रवाई की बात कही थी। कलेक्टर के निर्देश के बाद अब ‘लब पे आती है दुआ’ सरीखे गीत भी नहीं गाए जाएंगे। कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के बाद स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस में स्कार्फ, हिजाब के बंधन को हटा दिया है।