Big Boss16: शालीन के बदले तेवर पर भड़के फैंस बोले, लड़की का नाम खराब मत करो

pallavi_sharma
Published on:

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में एक मूव और सभी कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते पल भर में बदल जाते हैं. शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान शुरू में सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे, लेकिन अब लगता है कि उनके बीच की दोस्ती खत्म होने वाली है. इसकी शुरुआत बीते एपिसोड में हुए सुंबुल के फैसले से हो गई है.बीते एपिसोड में सुंबुल तौकीर ने टीना दत्ता  के राशन की डिलीवरी वापस कर दी थी और साजिद खान को राशन दे दिया था. इस बात से टीना बहुत गुस्से में थीं और उन्होंने शालीन से नाराजगी जाहिर की थी कि, वह हमेशा उनकी साइड लेते हैं. यही नहीं, शालीन ने सुंबुल को काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी, जिसकी वजह से सुंबुल शॉक हो गई थीं. बाद में दोनों के बीच कुछ बात तो नहीं होती है, लेकिन अब उनके बीच की दूरियां और बढ़ने वाली हैं.

शालीन पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

सुंबुल के प्रति शालीन के इस बिहेवियर से सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे नफरत है कि, टीना और शालीन हर बातचीत में सुंबुल को घसीट लेते हैं. बार-बार एक लड़की नाम खराब कर रहे हो, बाहर आओगे तो शायद तुम दोनों को जूते पड़े सबसे पहले.” वहीं, कई यूजर्स ने सुंबुल के डिसीजन को अच्छा बताया.

प्रोमो के मुताबिक, नॉमिनेशन में गौतम विज , टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर का नाम सामने आएगा, जिन्हें सबसे कम फूल मिलेगा, वह नॉमिनेट हो जाएगा. इस दौरान शालीन सिर्फ टीना दत्ता को फूल देते हैं. वह टीना को बहुत सारे फूल देते हैं, जबकि सुंबुल को सिर्फ एक मिलता है. बाद में टीना उस फूल को डस्टबिन में फेंक देती हैं. बाद में शालीन संग लड़ाई में सुंबुल कहती हैं, “जब बात सुंबुल और टीना में आती है तब शालीन कभी सुंबुल के लिए खड़े नहीं रहते हैं. सबसे पहले दोस्त मैं थी ना.”

सुंबुल की इस बात से हैरान शालीन कहते हैं, “मैं यहां किसी के लिए आया नहीं हूं. ना टीना के लिए ना सुंबुल के लिए. मेरे जो अपने हैं मैं उनके लिए खड़ा रहता हूं.” इस पर सुंबुल उन्हें ‘शट अप’ कहकर चुप करा देती हैं. बाद में शालीन यहां तक कह देते हैं कि, सुंबुल घर में उनकी वजह से टिकी हुई हैं. वरना वह कबका बाहर हो जातीं.

सुंबुल को मिला रिएलिटी चेक

8 नवंबर 2022 के एपिसोड में एक बार फिर शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान के बीच गंदी लड़ाई देखने को मिलेगी. आने वाले एपिसोड में शालीन सुंबुल से पूछेंगे कि, उन्हें टीना से क्या प्रॉब्लम है. सुंबुल उनका जवाब देती हैं, “आप कौन हैं मुझसे उनके लिए लड़ने वाले. मुझपर चिल्लाने वाले. इस चीज के बाद अब ये नॉर्मल नहीं होगा.” आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी होगा, जिसमें सुंबुल को रिएलिटी चेक मिलेगा.